Wednesday, May 8th, 2024

44 विवि के विद्यार्थियों ने RGPV के रिसर्च मेगा इवेंट 'अन्वेषण' में की आनलाइन शिरकत

भोपाल
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित हुए एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) को दो  दिनी स्टूडेंट रिसर्च कन्वेंशन 'अन्वेषण' में 44 विश्वविद्यालय के 150 प्रतिभागी ने शिरकत की है। अन्वेषण का आॅनलाइन उदघाटन एआईसीटीई चेयरमेन डॉ. अनिल सहस्त्रबुद्धे द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ. पंकज मित्तल सेक्रेटरी जनरल एआईयूए, प्रो. सुनील कुमार कुलपति आरजीपीवी, डॉ. अमरेन्द्र पांणी जॉइंट डायरेक्टरए एआईयूएनई विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुउ। अन्वेषण का समापन समारोह सत्र आॅनलाइन संपन्न हुआ समापन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमेन डॉ. डीपी सिंह, डॉ. पंकज मित्तल सेक्रेटरी जनरल एआईयूएनई, प्रो. सुनील कुमार कुलपति आरजीपीवी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अमरेन्द्र पांणी जॉइंट डायरेक्टर एआईयूए नई दिल्ली थे।

आरजीपीवी जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शाशिरंजन अकेला ने बतया कि समापन सत्र में आरजीपीवी के कुलपति प्रो. गुप्ता एवं कुलसचिव प्रो. आरएस राजपूत द्वारा अन्वेषण की सोविनियर का विमोचन किया गया। सत्र में डॉ शिखा अग्रवाल द्वारा प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गई।

आल इंडिया स्टूडेंट रिसर्च कन्वेंशन अन्वेषण में कृषि बुनियादी विज्ञानए इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकीए स्वास्थ विज्ञानए सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी जैसे पांच महत्वपूर्ण विषयों पर आयोजन में सहभाग करने वाली टीमों द्वारा व्यक्तिगत एवं समूह स्तर पर प्रत्येक केटेगरी का आॅनलाइन पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन निर्णायकों के समक्ष किया गया।

एआईयू के इस इवेंट में निर्णायकों द्वारा आल इंडिया लेवल पर सभी श्रेणियों में से सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट के रूप में प्रथम स्थान वेस्ट जोन से अनुराग लाम्बोर एवं गौरव दुधे, सावित्रीबाई फुले पूना विश्वविद्यालयए महाराष्ट्र को घोषित किया गया। प्रतिभागियों ने  इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी कैटेगिरी में आॅटोमेटेड रेलवे क्रासिंग विथ आॅटो ट्रेन स्पीड कण्ट्रोल एंड लाइव ट्रैकिंग थीम पर अपना प्रोजेक्ट पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आॅनलाइन प्रस्तुत  किया था। आल इण्डिया स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 75 हजार रुपए नगद एवं प्रशस्ति पत्रए प्रदान किया जाएगा। विषय आधारित पांच केटेगरी में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को प्रथक प्रथक क्रमश: 75 हजार प्रथम, 50 हजार द्वितीय और 25 हजार तृतीय प्रदान किये जाएंगे। 

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

3 + 10 =

पाठको की राय